कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने ट्वीट को लेकर फंसते नज़र आ रहे हैं। उनकी ट्वीट पर गौर करते हुए राहुल गाँधी के ट्वीट का करारा जवाब देते हुए कहा में हैरान हूँ के राहुल देश से इतनी नफरत करते हैं। दरसल राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मोदी जी गब्बर सिंह टैक्स का आतंक अब पूरी विश्व में है। वहीं विश्व बैंक ने भी भारत की स्थिति को देखकर इसे मुश्किल टैक्स माना है। विश्व बैंक ने भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैंकिंग में सुधार की बात कही तो राहुल ने इस बात को झूठा करार दिया लेकिन अब राहुल देश सुधार को छोड़कर विश्व बैंक की कुछ रिपोर्ट के आधार पर टिपणी कर रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं।
Rahul Gandhi’s hatred for India is astonishing. When World Bank hailed India’s rise in Ease of Doing Business rankings, he rubbished the report. Now selectively quotes WB report to berate India’s progress! https://t.co/cU7wzaoiTC
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 18, 2018
पूरे विनम्र से केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने ट्वीट किया और कहा आदरणीय राहुल जी! अगर आप विश्व के सबसे लंबे राजतिलक समारोह से फारिग हो गए हों तो मेरा निवेदन है कि कुछ वक्त निकाल कर यह रिपोर्ट पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ाएं। 2014 के चुनावी दौर में ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन पीएम मोदी की लहर के कारण वो चुनाव हार गई थी लेकिन यही कारण है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पर जवाबी हमला करती रहती हैं।
Aadarniya @RahulGandhi ji, if you are free from the world’s longest coronation exercise, I request you to read this article and enlighten yourself. https://t.co/amMxPIDSV9
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 18, 2018
Modi ji, the terror of Gabbar Singh Tax is now globally acclaimed.
The World Bank says it’s the 2nd HIGHEST in the WORLD and one of the MOST complex. #ModiTalksNoCanDohttps://t.co/mUBv3EdEBK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2018