Unnao: उन्नाव में एक रेप पीड़िता (Rape Victim) को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है. लड़की को गंभीर हालात में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) के ट्रॉमा सेंटर रैफर किया गया है.
लड़की उन्नाव की रहने वाली है, जिसके साथ रायबरेली में रेप हुआ था, वहीं पर केस चल रहा है. गुरुवार सुबह जब वह केस की सुनवाई के लिए रायबरेली के लिए घर से निकली तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. पीड़िता ने पांच आरोपियों के नाम बताए हैं, इनमें से 3 को पकड़ लिया गया है. वहीं, 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.